Maharajganj

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा,राममय हुआ वातावरण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को आयोजित भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर एक भव्य कार्यक्रम के बीच श्री राम नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा पीजी कॉलेज से , नगर तिराहा फिर हनुमान गड़ी से  होते हुए दीनदयाल इंटर कॉलेज में पहुंची। जगह- जगह लोग फूल वर्षा भी कर रहे थे। मेरे राम आएंगे...गाने पर लोग थिरक भी रहे थे।  जिसमें आरएसएस बीजेपी सहित विभिन्न संगठनों व आम नागरिकों ने हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर भगवान राम के जयकारे लगाए और 22 जनवरी को घर-घर दीप जलाने की अपील की। 
कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बताया कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं। भगवान रामलला अपने घर में विराजमान होने वाले हैं। पूरे देश में इस तरह का उत्साह है जैसे भगवान राम की घर वापसी हो रही है। 22 जनवरी को लेकर अयोध्या पुरी तरह सज संवरकर तैयार है। 22 जनवरी को लेकर पूरे देश के लोगों में खास इंतजार है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची